Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) नजदीक हैं...और सभी पार्टियों में बैठकों और मेलमिलाप का दौर शुरू हो चुका है। एक तरफ JDU-BJP गठबंधन को फिर से सत्ता में आने की उम्मीद है, वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की अगुवाई में विपक्ष (INDIA Alliance) भी जीत की हुंकार भर रहा है। वहीं जन सुराज पार्टी (jan suraj party) भी युवाओं को लुभाने में जुटी हुई है। वैसे बिहार चुनाव (bihar chunav) की बात करें तो यहां कुछ सालों से चुनावी गणित एकदम बदल सा गया है। बिहार (bihar) में अब महिलाएं किंगमेकर की भूमिका में आ गई हैं। पुरुषों के बजाय महिलाएं बढचढ कर चुनाव में हिस्सा लेने लगी हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav) की बात करें तो इसमें में 243 में से 167 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग की थी..उत्तर बिहार में तो महिलाओं ने ज्यादा ही सक्रियता दिखाई थी....और इन क्षेत्रों में एनडीए को भारी समर्थन मिला था....ऐसे में कहा जा सकता है कि पिछले कुछ सालों में बिहार में महिला वोटरों की सक्रियता बढ़ी है..और ये चुनाव नतीजों पर भी खासा असर डाल रही हैं। <br /> <br />#biharelection2025 #BiharSpecialStatus #biharvidhansabhachunav #domicilepolicy#nitishcabinetdecision #nitishkumargift #biharjharkhandnews #NitishKumar #BiharCabinet #BiharCabinetDecisions #sir #SpecialIntensiveReview #ParliamentMonsoonSession #LokSabhaHungama #PMModi #RahulGandhi<br /><br />~HT.318~CR.360~GR.124~ED.106~